मध्य प्रदेश में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

भोपाल : कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश मे 31 मई तक लॉक डाउन है। लॉक डाउन आगे बढ़ेगा या नही इसपर केंद्र सरकार को फैसला लेना है। लेकिन उसके पहले भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश ने बड़ा फैसला लिया है। MP ने राज्य में लॉक डाउन की अवधि को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।
लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा खुद राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने किया है। लॉक डाउन बढ़ाने का एलान करते हुए कहा है कि हम कोरोना से लड़ने के लिए राज्य में लॉक डाउन को 15 जून तक बढ़ाएंगे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान कहा कि हम लॉकडाउन की तारीख हम 15 जून तक बढ़ाने वाले हैं।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कारण 334 मरीज दम तोड़ चुके हैं। 4269 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 
राज्य में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा और बड़वानी को छोड़कर शेष सारे जिले ग्रीन जोन में हैं और सभी जगह शर्तों के साथ बाजार खोल दिए गए हैं। राज्य में खेल गतिविधियां भी 1 जून से आरंभ हो रही हैं। वहीं, राज्य में सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए मामले पाए गए हैं। इनमें 16 सदर, 4 मढ़िया विट्ठल नगर के अलावा मकरोनिया, मोतीनगर, सिविल लाइन और सूबेदार वार्ड में एक-एक संक्रमित मिला है। इसके साथ शहर में अब तक 165 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 92 सदर से हैं। वहीं, शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना से जिले में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी हैं।
और नया पुराने