शिवराज के फोटो के साथ मिलेगा काढ़ा-पावडर

इंदौर। लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां मिलने लगेगी। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार आयुर्वेदिक औषधियों से बने हुए काड़ा पावडर घर-घर बंटवाने जा रही है। आयुष विभाग की मदद से एक करोड़ 50–50 ग्राम काड़े के ये पैकेट तैयार करवाए जा रहे हैं। हालांकि इस काड़ा पावडर पैकेट के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का फोटो भी है।

केन्द्र सरकार ने भी इस तरह की आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयों को भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार माना है, जिसमें त्रिकटू काड़ा को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अत्यधिक कारगर माना गया है। जीवन अमृत योजना का शुभारंभ कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया और जीवन अमृत योजना के तहत आयुष विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ इस काड़े के 50–50 ग्राम के पैकेट तैयार कर गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र के एक करोड़ लोगों तक इसका नि:शुल्क वितरण करवाएगा। इंदौर जैसे जो सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिले हैं वहां पर अधिक संख्या में ये काड़ा पावडर पैकेट बंटवाए जाएंगे। वहीं इस काड़े को घर पर भी बनाने की विधि बताई जा रही है, जिसमें पीपल, सौंठ एवं काली मिर्च को समान मात्रा में मिलाकर तथा कूटकर तैयार किए जाने वाले त्रिकटू चूर्ण को 3–4 तुलसी के पत्तों के साथ एक लीटर पानी में उबाला जाए और जब पानी आधा रह जाए तो लगभग एक-एक कप गुनगुना काड़ा दिन में 3 से 4 मर्तबा पिया जाए। इंदौर में भी अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय और चिकित्सालय के सहयोग से यह काड़ा पावडर और इसके साथ आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीशचंद्र शर्मा, शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय राऊ के अधीक्षक डॉ. जगदीश पंचोली, डॉ. शिवदयाल परडे, डॉ. वैशाली परडे और समाजसेवी डॉ. प्रावीण चौरे और उनकी कोर हेल्थ सर्विसेस के वॉलेंटियर यह सामग्री घर-घर बांट रहे हैं। अभी कंटेनमेंट एरिया के लोगों को यह काड़ा और औषधि दी जा रही है। डॉ. प्रावीण चौरे ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूकता के साथ समझाइश और स्वच्छता का संदेश देते हुए यह औषधि नि:शुल्क वितरित की जा रही है और आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे शहर में इसका वितरण डॉ. शिवदयाल वरडे के मुताबिक करवाया जाएगा। अभी जो शासन ने त्रिकटू चूर्ण काड़ा पावडर के पैकेट तैयार करवाए हैं इस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का भी फोटो लगा है।
और नया पुराने