कितने दिनों तक जीवित रहता है कोरोना वायरस,किस सतह पर रहता है सबसे ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने की हिदायत दी गई है, जिससे कि कोरोना वायरस  किसी सतह के द्वारा हमारे शरीर में न पहुंच जाएl ऐसे में अक्सर मन में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन-सी जगह हैं, जहां कोरोना वायरस सबसे ज्यादा पनपते हैं या किस सतह पर ज्यादा दिनों तक जीवित रहते हैंl कोरोना से संबंधित एक शोध-अध्ययन के नतीजे ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन' में प्रकाशित हुए हैं, जिनके मुताबिक यह वायरस एरोसोल में तीन घंटे तक जीवित रह सकता है। एरोसोल हवा या किसी अन्य गैस में मौजूद ठोस कण या तरल बूंदों को कहते हैं। एरोसोल प्राकृतिक या मानवनिर्मित हो सकते हैं। कुछ अन्य शोधों के अनुसार, यह वायरस कार्डबोर्ड पर एक दिन से अधिक और स्टील-प्लास्टिक पर दो-तीन दिन से ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहता। हालांकि इस संबंध में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के बीच एकराय नहीं है।

कहां कितने दिन जीवित रहता है :
तांबा-04 घंटे
कार्डबोर्ड/गत्ता-24 घंटे
प्लास्टिक- 72 घंटे
स्टेनलेस स्टील-72 घंटे
हवा-03 घंटे
पॉलिथीन- 16 घंटे
शीशा-96 घंटे
 रबड़-08 घंटे
बचाव का तरीका 
ऐसे में नग्न आंखों से यह पता नहीं लगाया जा सकता कि कहां कोरोना वायरस है और कहां नहींl ऐसे में आपको किसी भी सतह को छूकर हाथ जरूर धो लेना चाहिएlजिससे कि कोरोना हाथों के द्वारा आपके शरीर तक न पहुंचेl 
 
और नया पुराने