कोरोना वायरस से जंग में रेलवे तैयार, ट्रेन के डिब्बों को बनाया जा रहा आईसोलेशन वार्ड

नई दिल्ली  : कोरोना वायरस को मात देने के लिए मोदी सरकार ने मोर्चाबंदी की हुई है। सभी मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। कोरोना के मरीज अगर इसी रफ्तार से बढ़े तो भारतीय रेलवे की मदद ली जाएगी। रेलवे ट्रेन की एसी बोगियों में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार करने की ओर अग्रसर है। 
आज एक ऐसा वार्ड बनाया भी बनाया। ऐसे ही बाकी ट्रेन कोचों में संक्रमण के संदिग्ध लोगों को क्वारेंटाइन के लिए रखा जाएगा। यहां उनके लिए दवाइयां और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। रोगियों के लिए बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए मध्य बर्थ को एक तरफ से हटा दिया गया है। वहीं, रोगी के सामने से तीनों बर्थ हटा दिए गए हैं। साथ ही बर्थ पर चढऩे के लिए सभी सीढिय़ां हटा दी गई हैं। आइसोलेशन कोच को तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे क्षेत्रों और अन्य क्षेत्रों को भी संशोधित किया गया है। 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, रेलवे ने गैर-वातानुकूलित ट्रेन के डिब्बों को परिवर्तित करके कोरोनो वायरस रोगियों के इलाज के लिए एक आइसोलेशन वार्ड का प्रोटोटाइप तैयार किया है। अगले कुछ दिनों में कुछ सुझावों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद प्रत्येक रेलवे ज़ोन हर हफ्ते 10 डिब्बों के साथ एक रैक का निर्माण करेगा। फिर हम इन्हें ग्रामीण इलाकों या जिन भी क्षेत्रों को कोचों की जरूरत होगी, वहां उपलब्ध कराएंगे। 

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे रोजाना 13,523 यात्री रेलगाडिय़ों का परिचालन करता है लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी यात्री सेवाएं 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
और नया पुराने