"बेबी डॉल मैं सोने दी" वाली कनिका कपूर को हुआ कोरोना वायरस, कई लोगों से साथ मनाई थी पार्टी

नई दिल्ली:  
बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने भी अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्हें कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण हो गया है. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को इस समय लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कनिका ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण थे, मैंने खुद की जांच कराई और यह Covid 19 पॉजिटिव आया.
मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैंने संपर्क किया है, उनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण 4 दिन पहले विकसित हुए हैं. इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आपके पास संकेत हैं तो अलग हो जाएं और परीक्षण करवाएं. मैं एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह ठीक महसूस कर रही हूं, हालांकि हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है.'
बता दें कि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एयरपोर्ट से शहर के एक पांच सितारा होटल पहुंची थीं. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने इस होटल में पार्टी दी जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए, इनमें बड़े बिजनेसमैन, कुछ पॉलिटिकल पार्टी के लोग भी शामिल हुए थे. इसके साथ ही कनिका कपूर (Kanika Kapoor) एक सियासी दल के नेता के रिश्तेदार की पार्टी में भी शामिल हुई थी.
और नया पुराने