जबलपुर: फालतू घूमते पाये गये तो वाहन जप्त होंगे

कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान जो लोग बिना वजह वाहनों से घूमते पाये जायेंगे उनके वाहन जप्त कर लिये जायेंगे ।  उन्होंने बताया कि पास के बावजूद भी वाहन चलाने वालों को पर्याप्त वजह बतानी होगी । श्री यादव ने कहा कि दोपहिया पर केवल व्यक्ति और चार पहिया वाहनों पर ड्रायवर सहित केवल दो व्यक्तियों को ही अनुमति होगी ।
दो हजार क्विंटल खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त:
     कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान शहर में रूक गये लोगों अथवा ऐसे लोगों जिनके पास रोजी-रोटी का जरिया फिलहाल नहीं है और वे बीपीएल श्रेणी में भी शामिल नहीं है, उन्हें अनाज उपलब्ध कराया जायेगा । इसके लिए शासन से जिले को दो हजार क्विंटल का आबंटन प्राप्त हुआ है ।
और नया पुराने