जबलपुर: मकान मालिक किरायेदार से किराया देने दबाव नहीं डाल सकेंगे

मजदूरों को भोजन और रूकवाने की पहली जिम्मेदारी ठेकेदारों की:
     कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण जिले और शहर में रूक गये बाहर से आये मजदूरों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था उनके ठेकेदारों को ही करनी होगी ।  हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से इन लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है और ठहरने की व्यवस्था भी कर रहा है ।  लेकिन इनकी भोजन और ठहरने की व्यवस्था की पहली जिम्मेदारी उनके ठेकेदारों की होगी । ठेकेदार इससे बचेंगे तो उनपर कार्यवाही होगी ।
मकान मालिक किरायेदार से किराया देने दबाव नहीं डाल सकेंगे:
     श्री यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये कर्फ्यू और लॉकडाउन के मद्देनजर निजी स्कूलों को छात्र-छात्राओं अथवा उनके अभिभावकों से फीस के लिए दबाव न डालने या परेशान नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं ।  इसी तरह मकान मालिकों को भी किरायेदारों पर मकान का किराया देने दबाव नहीं डालने अथवा परेशान नहीं करने निर्देश जारी किये जा रहे हैं ।  अगर मकान मालिक द्वारा किराये देने किरायेदारों पर दबाव डाला गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
और नया पुराने