कोरोना वायरस की वजह से बीते एक महीने में सेंसेक्स 29 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली :- दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से भारतीय शेयर बाजार की सेहत हर दिन बिगड़ रही है।बीते एक महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंक यानी 29 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। वहीं, निफ्टी में इस दौरान 3700 अंकों यानी करीब 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट हो चुकी है। इस दौरान बीएसई इंडेक्स में 45 लाख करोड़ मार्केट कैप कम हुआ है।
12 वर्षों के बाद लगा लोअर सर्किट
हालात ये हैं कि बीते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा। करीब 12 साल बाद लोअर सर्किट लगाने की जरूरत पड़ गई। इस वजह से 45 मिनट के लिए कारोबार को रोकना पड़ा। शेयर बाजार को भारी गिरावट से बचाने के लिए लोअर सर्किट लगाया जाता है, जिसका मकसद निवेशकों के निवेश को सुरक्षित रखना होता है।
2014 जैसे बन रहे हैं हालात
भारतीय शेयर बाजार जिस रफ्तार से गिर रहा है उससे लगता है कि सेंसेक्स अगले कुछ दिनों में 25 हजार अंक के नीचे आ जाएगा। इस स्तर पर सेंसेक्स साल 2014 में था। 16 मई,2014 को 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव नतीजे आने के बाद सेंसेक्स 25,000 के स्तर को पार कर गया था। हालांकि इस दिन कारोबार के अंत में भारी बिकवाली के बाद 24,121.74 पर बंद हो गया था।
6 साल में सेंसेक्स ने बनाए रिकॉर्ड
2014 के बाद छह सालों में सेंसेक्स ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। बीते साल 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ऐतिहासिक जीत मिली। 23 मई को कारोबार के दौरान सेंसेक्स मनोवैज्ञानिक स्तर 40 हजार को पार कर गया था। उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी,2020 को सेंसेक्स 42273 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था।
और नया पुराने