70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली(Delhi) में शनिवार को शाम 6 बजे तक 57% वोट डाले गए. शाहीन बाग समेत राजधानी के कई इलाकों में दिनभर पोलिंग बूथों(polling booths) पर वोटरों की लंबी कतारें देखी गईं. 6 बजे के बाद एग्जिट पोल्स (exit polls)आने शुरू हुए. 5 एग्जिट पोल्स में अरविंद केजरीवाल( Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जाहिर किया जा रहा है. वहीं सभी एग्जिट पोल में बीजेपी दूसरे नंबर दो पर है. उसे अधिकतम 26 सीटें और कांग्रेस को अधिकतम 2 सीटें मिलने के अनुमान हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी आप ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं और बीजेपी के खाते में केवल 3 सीटें गई थीं.
एक नजर Delhi Exit Poll पर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में AAP की सरकार
- ज्यादातर एग्जिट पोल में AAP को बहुमत तय
- एग्जिट पोल में केजरीवाल सरकार को पूर्ण बहुमत
-एग्जिट पोल में बीजेपी की भी सीटें बढ़ी
- इंडिया टीवी का एग्जिट पोल
AAP- 44, बीजेपी- 26 और कांग्रेस को शून्य सीटें
- टाइम्स नाऊ का एग्जिट पोल
AAP- 44, बीजेपी- 26 और कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल
- ABP का एग्जिट पोल
AAP- 49 से 63, बीजेपी- 5 से 19 और कांग्रेस को 0 से 4 सीटें
