मोदी सरकार ने किया राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान तो ओवैसी ने टाइमिंग पर उठाए सवाल

मोदी सरकार ने संसद में आज राम मंदिर ट्रस्ट का ऐलान किया, जिसकी टाइमिंग को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि संसद सत्र 11 फरवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का ऐलान 8 फरवरी के बाद भी कर सकते थे लेकिन बीजेपी शायद चिंतित है इसलिए ये ऐलान अभी किया गया है। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। हालांकि, 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर अपने फैसले में केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के लिए तीन महीने का समय दिया था, जिसकी मियाद 8 फरवरी को खत्म हो रही थी।
गौरतलब है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज संसद में पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का ऐलान कर दिया। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में पीएम मोदी ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यह पूरी तरह से मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वतंत्र होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। 
और नया पुराने