उच्च न्यायालय में संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री आर.एस. झा के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश के समस्त न्यायालयों के साथ-साथ उच्च न्यायालय में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायमूर्ति श्रीमती अंजुली पालो, न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला, न्यायमूर्ति श्री सुबोध अभ्यंकर, न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी एवं न्यायमूर्ति श्री अखिल श्रीवास्तव तथा अधिवक्ताओं श्रीमती दिव्यकीर्ति बोहरे, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रेयश पंडित, संजय अग्रवाल, एवं अंशुमन सिंह की खंडपीठों का गठन किया गया था।
      नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा से उद्भूत क्षतिपूर्ति के प्रकरणों सहित कुल 1243 प्रकरण राजीनामा हेतु प्रस्तुत किये गये। जिनमें से कुल 309 प्रकरणों का अंतिम रूप से निराकरण किया गया तथा कुल 76 लाख 72 हजार 350 रूपए के अवार्ड पारित किए गए।
रजिस्ट्रार, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति राजीव कर्महे ने लोक अदालत में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों सहित स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने