जबलपुर : “जैव विविधता क्विज 2019” 18 अक्टूबर को आयोजित

म.प्र. शासन पर्यावरण विभाग अंतर्गत म.प्र. जैव विविधता बोर्ड तथा लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “जैव विविधता क्विज 2019” की विवरणिका एवं मार्गदर्शिका का विमोचन गुरूवार को कलेक्टर भरत यादव ने किया । इस अवसर पर नोडल अधिकारी हेमंत सिंह, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, क्विज मास्टर तथा स्टेट मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र कुमार यादव भी मौजूद थे ।
      बच्चों को जैव विविधता के संदर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का जिला स्तर पर आयोजन 18 अक्टूबर को पंड़ित लज्जाशंकर झा मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय में होगा ।  जिला स्तर पर सहभागिता हेतु 50 विद्यालयों की सीमा सुनिश्चित की गई है ।  प्रथम आओ प्रथम पाओ आधार पर पंजीयन होगा ।  प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी ।  द्वितीय चरण में क्विज परीक्षा में प्रथम 7 टीमें भाग लेंगी ।  जिला स्तरीय विजेताओं को तीन हजार, दो हजार एक सौ तथा एक हजार पांच सौ रूपये के तीन पुरस्कार मिलेंगे । प्रथम टीम राज्य स्तर पर भाग लेगी ।  विजेताओं को 30 हजार रूपये, 21 हजार रूपये तथा 15 हजार रूपये के पुरस्कार मिलेंगे ।  साथ ही टाइगर रिजर्व में 3 दिवस 2 रात्रि का पैकेज मिलेगा ।  प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपेन्द्र कुमार यादव से 9516692931 पर संपर्क किया जा सकता है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने