हर ऑटो वाले को है उसके "ऑटो की कसम" कोई घर से नहीं निकालेगा ऑटो: जबलपुर ऑटो चालक संघ

जबलपुर में प्रशासन से प्रताड़ित ऑटो वाले सिविक सेन्टर में लामबंद हुए और प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये सिविक सेन्टर पार्क में हजारो की संख्या में ऑटो चालक और ऑटो मालिक एकत्रित होकर शासन की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर सिविक सेन्टर को छावनी में बदल दिया है ऑटो चालको का कहना है की RTO और यातायात पुलिस आपस में मिलकर बेवजह की चालानी कार्यवाहियां कर उन्हें जबरन परेशान कर रहे है . ऑटो चालकों की प्रमुख मांगों में परमिट के दायरे को 16 किलोमीटर से हटाना, कलर कोडिंग को हटाना और बेवजह चालान काटने से निजात पाना है.




यात्री हो रहे परेशान
ऑटो चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्य रेल्वे स्टेशन और बस स्टैण्ड में दूर दराज़ इलाकों से आने वाले यात्रियों को कोई साधन नहीं मिल रहा है तो मेट्रो बसें भी खचाखच भरी हुई हैं. कई यात्रियों ने पैडल रिक्शे का भी सहारा लिया है, तो कई पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल दिए. अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत करने वाले ऑटो चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे अन्य यातायात सेवाओं को भी बाधित करने के लिए मजबूर होंगे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने