जबलपुर: हाथकरघा उत्पाद चंदेरी एवं बाघ प्रिंट की बिक्री का आजीविका आउटलेट शुरू

स्वसहायता समूहों और हाथकरघा उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराकर आजीविका संवर्धन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समदड़िया मॉल के तृतीय तल में हाथकरघा उत्पादों जैसे बाघ प्रिंट, चंदेरी साड़ियों आदि की बिक्री हेतु आजीविका आउटलेट शुरू किया गया है।
जिला परियोजना प्रबंधक श्वेता मेहतो ने बताया कि उत्पादों का विक्रय विकासखण्ड जबलपुर के ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस आजीविका आउटलेट द्वारा प्रदेश के अशोकनगर, धार सहित अन्य जिलों के स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित चंदेरी साड़ी, सलवार सूट तथा बाघ प्रिंट की साड़ी एवं सूट का विक्रय किया जाएगा। आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर आजीविका मिशन के सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक धनंजय वारलिंगे, जिला परियोजना प्रबंधक श्वेता मेहतो, जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार, सीमा पासी, शशिभूषण दुबे, विरल, चित्रा एवं ग्राम संगठन के सदस्यगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने