जबलपुर: स्वतंत्रता दिवस पर भव्य एवं गरिमामय समारोह आयोजित हुआ

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम राइटटाउन में आयोजित भव्य एवं गरिमामय समारोह में रिमझिम वर्षा के मध्य प्रदेश केवित्त मंत्री तरूण भनोत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के उपरान्त मुख्य अतिथि तरूण भनोत ने खुली सफेद जिप्सी मेंकलेक्टर भरत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के साथ परेड का निरीक्षणकिया। इस मौके पर मंत्री तरूण भनोत ने मुख्यमंत्री  कमलनाथ के स्वतंत्रता दिवससंदेश का वाचन भी किया। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए और पुलिस बैण्ड नेराष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री तरूण भनोत ने तिरंगे के तीन रंगों केगुब्बारे गगन में मुक्त किए।
समारोह में सशस्त्र बलों तथा एनसीसी एवं स्काउट एण्ड गाइड और वन विभाग की प्लाटून ने शानदार मार्चपास्ट किया। परेड कमाण्डर सौरभ तिवारी थे।मुख्य अतिथि तरूण भनोत ने सभी प्लाटूनों के कमाण्डर्स का परिचय प्राप्त किया।तदुपरान्त उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया।
बारिश की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मानस भवन प्रेक्षागृह में किया गया। पं लज्जाशंकर झा शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने भारतीय इतिहास में कला, संस्कृति, सौंदर्य, सहित ओज तथा वीरता में महिलाओं-नारी शक्ति के विशेष योगदान पर आधारित, आजादी को चिरकाल तक बनाए रखने को प्रेरित करने वाली प्रस्तुति ऐ वतन, मेरे वतन, आजाद रहे तु प्रस्तुत की। महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शासकीय विद्यालय की छात्राओं ने मराठी सामूहिक लोकनृत्य गौंधल हिंद देश के निवासी हम सब एक हैं प्रस्तुत किया। स्मॉल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बल्देवबाग के छात्र-छात्राओं ने लयबद्ध संगीत, मधुर धुन तथा ओजवाणी के मध्य योगासनों का प्रदर्शन किया। एलएन यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांझी के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा अभिव्यक्ति में वहां की लोक संस्कृति में भारतीय अखण्डता, एकता तथा सामाजिक संस्कृति की प्रस्तुती लोक नृत्य के माध्यम से की। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया गया। एकलव्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम बरबटी जबलपुर के विद्यार्थियों ने गांधी दाण्डी यात्रा तथा विंग कमाण्डर अभिनंदन की वापसी का चित्रण नृत्य और गीत के माध्यम से किया। संदेश दिया कि प्रेम-आशा और सपनों की मातृभूमि स्वदेश है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षक थे। उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार एलएन यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर निगम रांझी, द्वितीय पुरस्कार एकलव्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बरबटी ग्राम जबलपुर तथा तृतीय पुरस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर के बच्चों की प्रस्तुतियों के लिए प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सांत्वना पुरस्कार पं लज्जाशंकर झा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माडल स्कूल और स्माल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बल्देवबाग के बच्चों की प्रस्तुतियों के लिए दिया गया।
मुख्य अतिथि वित्त मंत्री तरूण भनोत  ने मार्चपास्ट की विजेता प्लाटूनों को शील्ड प्रदान कीं। सशस्त्र प्लाटूनों में छठवीं वाहिनी विसबल को प्रथम, होमगार्ड कोद्वितीय तथा जिला पुलिस बल सीनियर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसीप्रकार बिना शस्त्र प्लाटूनों में एनसीसी की वन एमपी बटालियन, एनसीसी नेवल विंगऔर एनसीसी की टूएमपी बटालियन को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कारप्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तरूण भनोत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीयअधिकारियों एवं कर्मचारियों और समाज, शिक्षा, संस्कृति, कला, साहित्य, चित्रकला, मूर्तिकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों-कलाकारों कोभी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वच्छता सेनानियों का सम्मान:
मानस भवन के मंच पर वित्त मंत्रीतरूण भनोत की मौजूदगी में एल.एन. यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर निगम रांझी जबलपुर की छात्राओं ने नगर निगम के माध्यम से नगर के स्वच्छता कार्य में लगे स्वच्छता सेनानियों को रक्षासूत्र बांध कर, लड्डू खिलाकर सम्मानित किया ।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक विनय सक्सेना, महापौर स्वाति सदानंद गोडबोले, संभागायुक्त राजेश बहुगुणा, आई.जी. पुलिस विवेक शर्मा, डी.आई.जी. पुलिस भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, छात्र-छात्रायें, नागरिकगण मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दुबे और संदीपा स्थापक ने किया। आभार जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने