जबलपुर: कलेक्टर ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों से बंधवाई राखी

कलेक्टर भरत यादव ने भंवरताल उद्यान स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर यहां दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें बड़े भाई जैसा स्नेह दिया ।  कलेक्टर यादव आज राईट टाउन स्टेडियम में आयोजित किये गये स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचे थे ।  यहां आने का उनका मकसद संस्था की दृष्टिबाधित बच्चियों से राखी बंधवाने के साथ-साथ यहां तेज बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या का स्थाई निराकरण करना भी था ।
     कलेक्टर भरत यादव ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले संस्था की बच्चियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी ।  इसके बाद उन्होंने संस्था की छात्राओं से स्नेहपूर्वक राखी बांधने का आग्रह किया ।  बच्चियां भी कलेक्टर को राखी बांधने पहले से ही तैयार थीं ।  लेकिन इसके पहले इन बच्चियों ने भाई-बहन के अटूट स्नेह को अपने शब्दों में ढ़ालकर तैयार किये गये गीत “मेरी राखी की डोर कभी न हो कमजोर, भइया दे दो कलाई बहन आई है” गाकर सुनाया ।  इस अवसर पर संस्था की छात्राओं ने देशभक्ति गीत भी गाये ।  संस्था की नन्हीं छात्रा हर्षिता ने कलेक्टर को अपनी सुरीली आवाज में शिव स्तुति गाकर सुनाई ।
      कलेक्टर ने नेत्रहीन विद्यालय की बच्चिों से राखी बंधवाने के बाद उनका मुँह मीठा कराया ।  उन्होंने इन बच्चियों को राखी के उपहार स्वरूप संस्था के भवन की मरम्मत कराने, सड़क की ओर प्रवेश द्वार बनवाने तथा जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का वादा किया ।कलेक्टर भरत यादव ने इस मौके पर संस्था परिसर का निरीक्षण भी किया ।  उनके साथ सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित भी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने