विश्व कप फाइनल की वह 12 गेंदें, जिसमें पार हो गई रोमांच की सारी सीमाएं

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा.
यह मैच हर मायने में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड को जीतने के लिए न्यूजीलैंड से 242 रनों की चुनौती मिली थी, लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 84 और जोस बटलर की 59 रनों की पारियों के बाद भी इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और दोनों टीमों का स्कोर टाई रहा.
मैच सुपर ओवर में गया. यह विश्व कप का पहला फाइनल था जो सुपर ओवर में गया. और यहीं मैच का असल रोमांच और नाटक शुरू हुआ. इंग्लैंड ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए और कीवी टीम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा. सुपर ओवर में न्यूजीलैंड जीतती दिख रही थी. उसे आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक रन और स्कोर बराबर हो गया. ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली.
आइए सुपर ओवर की उन 12 गेंदों के रोमांच के बारे में जानें.
1. ट्रेंट बोल्ट ने फुल लेंथ बॉल फेंकी, जिसपर बेन स्टोक्स ने 3 रन बनाए.
2. ट्रेंट बोल्ट की दूसरी बॉल पर जोंस बटलर ने एक 1 लेकर स्टोक्स को स्ट्राइक दी.
3. बोल्ट की तीसरी बॉल पर स्टोक्स ने शानदार 4 रन जड़ दिए.
4. चौथी बॉल पर स्टोक्स ने 1 रन बनाए.
5. पांचवी बॉल पर बटलर ने दो रन बनाए.
6. ट्रेंट बोल्ट के सुपर ओवर की आखिरी बॉल को बटलर ने शानदार 4 रन जड़ दिए. 
इस तरह बटलर और स्टोक्स की जोड़ी ने सुपर ओवर में 15 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के सुपर ओवर-:
1. जोफ्रा आर्चर ने पहली बॉल वाइड फेंकी, जिससे न्यूजीलैंड के खाते में एक रन जुड़ गए.
1. जोफ्रा आर्चर की पहली बॉल पर जिमी नीशम ने 2 रन बनाए.
3. जोफ्रा की तीसरी बॉल पर नीशम 2 रन लेने में सफल रहे. इसी दौरान मार्टिन गुप्टिल की ओर से फेंका गया थ्रो जेसन रॉय के शरीर से लगकर बाउंड्री के पार चला गया. इस तरह न्यूजीलैंड को इस बॉल पर 6 रन मिल गए. इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 11 रन बिना किसी नुकसान के पहुंच गया.
4. जोफ्रा की आखिरी बॉल पर नीशम ने फिर से 2 रन दौड़ लिए.
5. पांचवी बॉल पर नीशम फिर से एक रन लेने में सफल रहे.
6. सुपर ओवर की आखिरी बॉल पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन जोफ्रा आर्चर की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल एक रन बनाकर रन आउट हो गए. यह रन आउट जेसन रॉय और बटलर ने मिलकर किया. इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर भी 15 रनों पर थम गया.
ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच में न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के कारण जीत मिली.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने