ऑनलाइन बुलिंग करने वालों पर नजर रखेगा इंस्टाग्राम

वाशिंगटन । फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाले यूजर्स पर सख्ती बरतने के मूड में दिख रही है। इंस्टाग्राम इसके लिए जल्द ही पॉप-अप वार्निंग जैसा फीचर्स लाने वाली है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि हमारा दायित्व है कि हम इंस्टाग्राम पर एक सुरक्षित वातावरण बनाने का काम करें। इसके लिए हमने कुछ जरूरी उपायों को लेकर प्लानिंग की थी, जिसमें पॉप-अप वार्निंग जैसा फीचर लाने पर सहमति बनी है। आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने को लेकर हमारी टीम बहुत दिनों से काम कर रही है। इसके लिए हमने कई चीजों पर काम किया है। जैसे-जैसे ऐप में बदलाव करने की स्थिति बनेगी, उसी प्रकार से इसे और बेहतर बनाने की हमारी कोशिश भी जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने