पोलैंड में भारतीय एथलीटों का जलवा,  हिमा दास समेत 3 ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली  : भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने पोलैंड में चल रही कुत्नो एथलेटिक्स मीट के महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अपना दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद अनस ने 200 मीटर का स्वर्ण और एमपी जाबिर ने 400 मीटर का स्वर्ण जीता।
हिमा ने हाल में पोलैंड में पोजनान एथलेटिक ग्रां प्री में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था और अब कुत्नो एथलेटिक्स मीट में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। हिमा ने 23.97 सेकेंड में दौड़ पूरी की और स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत की ही वीके विस्मया ने 24.06 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक जीता। हिमा के अलावा राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मोहम्मद अनस ने भी पुरुष 200 मीटर दौड़ में 21.18 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुष 400 मीटर दौड़ में एमपी जबीर ने 50.21 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण और जितिन पॉल ने 52.26 सेकेंड के साथ दौड़ पूरी कर कांस्य पदक हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने