BUDGET 2019: 'पीएम आवास योजना' के तहत की गई यह बड़ी घोषणा

नई दिल्‍ली: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का पहला पूर्ण आम बजट 2019 संसद भवन में पेश कर रही हैं. वित्‍त मंत्री ने सुबह 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. बता दें, इस बार बजट को 'बहीखाता' का नाम दिया गया है. वित्‍त मंत्री ने कहा अपने भाषण में कहा कि यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है. अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्‍यवस्‍था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. बजट में न्‍यू इंडिया पर जोर है. देश का हर व्‍यक्ति बदलाव महसूस कर रहा है. वित्‍त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में यह छठी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है, जोकि पहले 11वें नंबर पर थी. हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया है. खाद्य सुरक्षा पर खर्च दोगुना किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हर लक्ष्‍य पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक सभी को घर मुहैया कराएंगे.
साथ ही 2022 तक सभी को बिजली मुहैया कराई जाएगी.
रेलवे में बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये.
3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का लक्ष्‍य.
उड़ान स्कीम के जरिए छोटे शहरों में हवाई सेवा.
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने