अंजुमन स्कूल जबलपुर में हुई अवैध नियुक्तियां. वक्फ बोर्ड ने जाहिर की नाराजगी

अंजुमन इस्लामियां ट्रस्ट में घोटाले बाजी जोरो पर है. इसके मैनेजमेंट में जो भी कमेटी आती है वह खायीबाजी में लग जाती है| ताजा मामला अंजुमन में आनन फानन में की गई नियुक्तियों को लेकर उठा है स्कूल से जुड़े हुए सूत्र बताते हैं की जबलपुर के अखबार को लगभग ₹35000 का विज्ञापन देकर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन बुलाये  गए थे उन आवेदन पर विचार करते हुए अपने पूर्व के चुने हुए शिक्षकों की नियुक्ति भी कर ली गई इसके पहले कि मामला और बढे वक्फ बोर्ड  को खबर लग गई और  बोर्ड ने इस मामले में तत्काल निर्णय लेते हुए नियुक्ति को रद कराया | अब नियुक्तियां 30 अप्रैल के बाद की जाएगी |
वक्फ बोर्ड ने जाहिर की नाराजगी:-  कहा जाता है की नई नियुक्तियों के मामले में वक्फ बोर्ड को 
कोई जानकारी नहीं दी गई थी| अपने चहेते लोगों को स्कूल में शिक्षक के नाम पर भर्ती करने के लिए यह 
नियुक्ति निकाली गई अब सवाल यह उठता है कि जब इस समय चुनावी आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में शिक्षकों
 की भर्ती करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी|
नियुक्ति की सलाह देने वाला अकाउंटेंट शक के घेरे में:-  अंजुमन इस्लामियां ट्रस्ट में
लगभग 28 साल से एक ही पद पर काम कर रहा  अकाउंटेंट अनवरउद्दीन अंजुमन में हो रहे भ्रष्टाचार का सूत्रधार है 
लगातार एक ही पद पर जमा यह व्यक्ति आने वाली हर कमेटी और अंजुमन से फायदा उठाने वाले लोगों के बीच में
 सूत्र का काम करता है मात्र 15 हजार  से 18 हजार रुपए मासिक आमदनी वाले इस व्यक्ति की मासिक कमाई 
कहीं बहुत ज्यादा है  इस अवैध कमाई से इस व्यक्ति ने आधारताल में कुरेशी मार्बल के पीछे करोड़ों 
का घर बनाया है इस व्यक्ति की आय की जांच की जानी चाहिए| 
अंजुमन स्कूल में बरात घर के मामले की जांच होनी चाहिए:-
जबलपुर नगर सीमा के अंतर्गत बरात घर चलाने के लिए नगर निगम द्वारा लाइसेंस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता 
है पर अंजुमन के स्कूलों में अवैध रूप से बारात घर चल रहे हैं जिसके कारण होने वाली कमाई का खुलासा किया 
जाना चाहिए और बारात घर को तत्काल रुप से बंद करना चाहिए|  यहाँ पूरे समय शादियाँ का आयोजन होने से 
शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है साथ ही अवैध कमाई को बढ़ावा मिलता है| 
चुनाव आयोग को की गयी शिकायत 



























बनी रहती है दुर्घटना की संभावना:-  अंजुमन गोहलपुर में हर समय शादियों के टेंट के बिजली के
तार बिखरे रहते हैं जिससे बच्चों के घायल होने का खतरा बना रहता है विगत वर्ष एक बच्चा घायल भी हो गया था
उसे करंट लग गया था पर मामले को दबा दिया गया|
नयी कमेटी के नए लोग, नयी सोच:- नयी कमेटी के एक पदाधिकारी की फेसबुक पर की गयी 
पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुयी है हम आपको इस मामले में कोई टिप्पणी न करते हुए सीधे सीधे उस पोस्ट का 
स्क्रीन शॉट दिखा रहे है आप हमें बताये अधिकारी क्या कहना चाह रहे है!!!!! ये सिस्टम को सामान्य करने की 
चाहत है या कुछ ओर ????? बहरहाल हम कुछ नहीं कहेंगे 










संपादक जाहिद अंसारी
9424900010

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने