इंदौर में मुंबई ने मारी बाजी, किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से दी मात

इंदौर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 11 के 34वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए पंजाब को मात दे दी.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने अहम समय पर नाबाद 24 रन और क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. पंड्या ने महज 11 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान रोहित ने 15 गेंदों पर दो छक्के और इतने की चौके लगाए.

मुंबई को आखिरी चार ओवर में 50 रन की दरकार थी. कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों पर नाबाद 24, एक चौका, दो छक्के) और क्रुणाल पंड्या (12 गेंदों पर नाबाद 31, चार चौके, दो छक्के) ने अगले तीन ओवरों में आवश्यक रन बनाकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई.
पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद 16वें ओवर तक अपना पलड़ा भारी रखा. ऐसे में रोहित ने मुजीब उर रहमान (37 रन देकर दो विकेट) पर दो छक्के जड़कर रन और गेंदों के बीच का अंतर कम किया जबकि क्रुणाल ने स्टोइनिस के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाए जिससे मुंबई को दो ओवर में 16 रन की जरूरत रह गई. क्रुणाल के चौके और छक्के की मदद से मुंबई ने एंड्रयू टाय के पारी के 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया.

मुंबई अंक तालिका में आठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई. किंग्स इलेवन की आठ मैचों में यह तीसरी हार है और वह दस अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है. मुंबई की शुरुआत धीमी रही.

पावरप्ले के पहले छह ओवरों में 39 रन जोड़े जिसमें अधिकतर योगदान सूर्यकुमार का था. इस बीच मुंबई ने एविन लुईस (दस) का विकेट गंवाया. सत्रह वर्षीय ऑफ स्पिनर मुजीब पावरप्ले का अंतिम ओवर करने आए जिसमें उन्होंने केवल दो रन दिए और लुईस को पवेलियन भेजा.

सूर्यकुमार ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे, लेकिन इसके बावजूद दस ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 67 रन था. इनमें से 51 रन सूर्यकुमार के थे. उन्होंने अंकित राजपूत पर पहले छक्का और फिर चौका जड़कर 34 गेंदों पर इस सत्र का तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
रन रेट लगातार बढ़ने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और सूर्यकुमार ने ऐसे में पुल करने के प्रयास में हवा में गेंद लहराकर पवेलियन की राह पकड़ी. ईशान किशन (19 गेंदों पर 25) ने शुरू में काफी गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बना. बाद में उन्होंने तीन छक्के लगाए लेकिन उन्होंने भी दबाव में मुजीब को अपना विकेट इनाम में दिया.

हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर 23) भी लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. एंड्रयू टाय की धीमी गेंद ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ा. इसके बाद रोहित और क्रुणाल ने मैच का पासा पलटा.

गेल की फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने बनाए 174 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 174 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
गेल के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेल पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया.

किंग्स इलेवन ने जसप्रीत बुमराह के दो कसे हुए ओवरों के बावजूद आखिरी सात ओवरों में 75 रन जोड़े. बुमराह ने फिर से डेथ ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी की और अपने आखिरी दो ओवरों में केवल नौ रन दिए. उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया. हार्दिक पंड्या के पारी के आखिरी ओवर में 22 रन बने. उन्होंने अपने चार ओवर में 44 रन लुटाए.

गेल ने जिस तरह से शुरुआत की उससे लग रहा था कि वह माहौल को परख रहे हैं. पहली आठ गेंदों पर उनके नाम केवल एक रन दर्ज था. इसके बाद उन्होंने चौके लगाकर हाथ खोले. इस बीच हालांकि राहुल ने दो छक्के जड़कर मुंबई के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया. लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने हालांकि उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी. गेल और राहुल ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े.

गेल ने हार्दिक पंड्या पर तीन चौके जड़कर हाथ खोले. इसके बाद उन्होंने मिशेल मैक्लेंघन और मार्कंडेय पर लंबे शॉट खेले, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने रणनीतिक गेंदबाजी करके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया.

गेल ने 38 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का 70वां अर्धशतक पूरा किया. यह इस सत्र में पांच मैचों में चौथा अवसर है, जबकि यह कैरेबियाई बल्लेबाज 50 रन की संख्या छूने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद बेन कटिंग पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.
युवराज सिंह (14 रन) शुरू से रन बनाने के लिए जूझते रहे. उन्होंने क्रुणाल पंड्या पर छक्का जड़कर हाथ खोले, लेकिन इसके तुरंत बाद रन आउट हो गए. किंग्स इलेवन का स्कोर 13 ओवर के बाद तीन विकेट पर 99 रन था.

ऐसे में अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजना अजीबोगरीब फैसला था. करूण नायर (12 गेंदों पर 23 रन) और अक्षर (12 गेंदों पर 13 रन) ने चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 36 रन जोड़े. अगले तीन ओवरों में एक बार गेंद जरूर छह रन के लिए गई लेकिन लंबे शॉट खेलने के प्रयास में ही ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

स्टोइनिस ने मयंक अग्रवाल (11) के साथ मिलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. स्टोइनिस ने अपनी नाबाद पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.

मुंबई ने टॉस जीतकर पंजाब को दी पहले बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव हुआ. कीरोन पोलार्ड की जगह एविन लुईस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में मनोज तिवारी, बरिंदर सरां और एरॉन फिंच की जगह युवराज सिंह, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई.

प्लेइंग इलेवन:

किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाय.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, एविन लुईस, बेन कटिंग, जे पी डुमिनी, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैक्लेंघन.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने