चीन की उ. कोरिया को तेल सप्लाई पर भड़के ट्रंप, किया ट्वीट- 'रंगे हाथ पकड़ा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर चीन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने चीन को रंगे हाथों पकड़ने की बात कही. साथ ही ट्रंप ने लिखा कि चीन ने उत्तर कोरिया के लिए तेल की आपूर्ति को मंजूरी दी है. यह बहुत निराशाजनक है.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'रंगे हाथ पकड़ा- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है. यदि ऐसा लगातार होता रहा तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी शांतिपूर्ण ढंग से समाधान नहीं हो सकेगा.'

उत्तर कोरिया को तेल बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं

चीन ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था. चीन ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया को तेल बेचने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. इससे पहले दक्षिण कोरिया के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में चीन और उत्तर कोरिया के जहाजों पर अवैध रूप से तेल की खरीद होने का आरोप लगाया था.

बता दें कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के चलते तनाव जारी है. इसी कारण अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने