चारा घोटाला: दोपहर बाद 3 बजे लालू प्रसाद पर आएगा फैसला

चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद पर दोपहर बाद 3 बजे फैसला आएगा. इससे पहले रांची स्थित रेलवे गेस्ट हाउस से लालू का काफिल कोर्ट के लिए निकला, लेकिन रास्ते से ही लौट गया. इससे पहले लालू ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.

न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत इस मामले पर फैसला सुनाएगी. इस फैसले पर पूरे देश की नजर है. फैसले के मद्देनजर रांची में आरजेडी कार्यकर्ताओं-नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. आरजेडी के तमाम बड़े नेता रघुवंश प्रसाद, अब्दुलबारी सिद्दिकी, लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रांची में हैं.सबको इस फैसला का इंतजार है.

देवघर कोषागार से 84.53 लाख की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव , जगन्नाथ मिश्र समेत 22 आरोपियों पर आज सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगी. 21 साल बाद ये मामला फैसले की मोड़ तक पहुंचा है. आरोप है कि 1990 से 94 के दौरान चारा के नाम पर लाखों की निकासी की गई थी. इस दौर में लालू यादव ही संयुक्त बिहार के सीएम थे. आरोप है कि उन्होंने साजिश रचकर इस घोटाले को होने दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने