गुरुवार को दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार हुआ और प्रदूषण का स्तर थोड़ा सा कम नजर आया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के ऑड इवन स्कीम पर रोक लगाने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं आया है। अब गुरुवार दोपहर को एनजीटी ऑड इवन स्कीम पर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी। एनजीटी ने ऑड इवन स्कीम से बूढ़े और बच्चों को बाहर रखने पर दिल्ली सरकार की आलोचना की थी।
दिल्ली सरकार को दिया गया आदेश
इससे अलग इनवॉयरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल अथॉरिटी (इपीसीए) ने दिल्ली में ट्रकों की एंट्री और निर्माण कार्य पर जारी रोक को हटाने के आदेश दिए हैं। साथ ही पार्किंग की फीस में चार गुना इजाफे को भी खत्म करने का आदेश इपीसीए की ओर से दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में हल्के कोहरे का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 310 रिकॉर्ड किया गया। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को भारत स्टेज (बीएस)-VI इंजन को अगले दो वर्षों के अंदर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Tags
Delhi