जबलपुर: जिले के तहसील कार्यालय में इस समय अंधेरगर्दी का आलम है,भ्रस्ताचार के चलते पैसा बचा कर लूटने की होड़ मची है.इसकी एक बानगी लाखों की कीमती मशीन की धुलाई में देखी जा सकती है यह कीमती मशीन तकरीबन दस लाख की है जिसे मोटर साइकिल पर ढ़ोया जा रहा है. शहर में ट्रेफिक को देखते हुए ये कयास आसानी से लगाया जा सकता है की अगर कोई एक्सीडेंट होता है और मशीन में टूट फूट होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.
कीमती है मशीन- सूत्रों के अनुसार जिस मशीन को मोटर साइकिल पर ढ़ोया जा रहा है वह बेहद मूल्यों में विदेश से आयात की जाती है. और उसका रखरखाव ध्यान से करना पड़ता है
वही इस तरह मशीन को लाने ले जाने में कर्मचारियों को शारीरिक दिक्कतें भी हो रही है. चूँकि भारी मशीन पैरों पर रखनी पड़ती है इसलिए सुजन कम्पन और दर्द होना आम बात है.
कीमती है मशीन- सूत्रों के अनुसार जिस मशीन को मोटर साइकिल पर ढ़ोया जा रहा है वह बेहद मूल्यों में विदेश से आयात की जाती है. और उसका रखरखाव ध्यान से करना पड़ता है
वही इस तरह मशीन को लाने ले जाने में कर्मचारियों को शारीरिक दिक्कतें भी हो रही है. चूँकि भारी मशीन पैरों पर रखनी पड़ती है इसलिए सुजन कम्पन और दर्द होना आम बात है.