मुंबई.केंद्र सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की थी। एक साल पूरा होने पर बैंकर्स का रिएक्शन भी सामने आया है। इनका कहना है कि नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों में हायर डिपोजिट हुए और डिजिटाइजेशन की रफ्तार भी इसकी वजह से तेज हुई। बता दें कि पिछले साल 8 नवंबर की रात नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का एलान किया था। सरकार ने यह कदम ब्लैकमनी, जाली नोट और करप्शन से निपटने के लिए उठाया था।
बैंकों के पास अब सरप्लस फंड्स
- नोटबंदी का एक साल पूरा होने को है। न्यूज एजेंसी ने इस पर बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों की राय जानी।
- SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा- जहां तक बैंकिंग सेक्टर का सवाल है तो हमारे लिए नोटबंदी पॉजिटिव स्टेप रहा। काफी पैसा फॉर्मल बैंकिंग सिस्टम में आया। करंट अकाउंट, सेविंग सिस्टम (Casa) डिपॉजिट में 250 से 300 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई। ये बहुत बेहतर बात कही जा सकती है।
- बैंकिंग सेक्टर में जो डिपॉजिट्स आए उसकी वजह से बैंकों के पास अरबों रुपए का सरप्लस फंड आया। कुमार कहते हैं - नोटबंदी और जीएसटी के बाद कुछ सेक्टर्स में इम्प्रूवमेंट देखा जा रहा है। लेकिन, कुछ सेग्मेंट ऐसे भी हैं जिनके लिए अभी और कदम उठाए जाने की जरूरत है। स्टील सेक्टर में पिछले एक साल के दौरान काफी सुधार देखा गया है।
फंड्स का फ्लो भी बढ़ा
- ICICI बैंक की चीफ एग्जीक्युटिव चंदा कोचर के मुताबिक- नोटबंदी के बाद से फाइनेंशियल सेविंग्स को फॉर्मल करने में मदद मिली। इसके अलावा म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस में फंड्स का फ्लो भी बढ़ा।
- कोचर के मुताबिक, “नोटबंदी के बाद हमने देखा कि डिजिटाइजेशन की रफ्तार तेज हुई। अगर आगे की बात करें तो अब लोग पूरी तरह डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ रहे हैं। फाइनेंशियल सेविंग्स के फॉर्मल हो जाने से बैंकों की ताकत बढ़ेगी और दूसरे सेक्टर्स भी छोटे कस्टमर्स तक पहुंच पाएंगे।”
सियासत भी जारी
- नोटबंदी के बाद शुरुआती दौर में कुछ जानकारों और सरकार से जुड़े लोगों ने दावा किया था कि सरकार को इससे करीब 15.87 लाख करोड़ मिलेंगे। वहीं, रिजर्व बैंक ने जून में जब कहा कि बंद किए गए नोट्स का 99.1% बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गया है तो सरकार की आलोचना शुरू हो गई।
- अपोजिशन ने कहा कि वो नोटबंदी की पहली एनिवर्सिरी को ‘ब्लैक डे’ यानी काला दिवस के तौर पर मनाएंगी। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि वो इस दिन को ‘काला धन विरोधी दिवस’ के तौर पर मनाएगी।
Tags
india