हिमाचल में BJP के स्टार प्रचारकों का एलान: मोदी 2 नवंबर को करेंगे 2 रैलियांं

शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग में सिर्फ 10 दिन का वक्त बचा है। इसके लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों और उनके शेड्यूल का एलान कर दिया है। 30 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और 2 नवंबर को नरेंद्र मोदी यहां कैम्पेनिंग के लिए पहुंचेंगे। अगले 10 दिन में से आठ दिन मोदी और शाह बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। हालांकि, स्थानीय नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन माहौल में गर्मी तभी आएगी जब 29 अक्टूबर से स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू होंगे।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों के शेड्यूल का एलान कर दिया।
- मोदी तीन दिन हिमाचल में प्रचार करेंगे। वे 2 नवंबर को हिमाचल आएंगे, जबकि शाह 30 अक्टूबर को। मोदी फतेहपुर के रैहन आैर नाहन के धौलकुआं मेें चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद वे 4 आैर 5 नवंबर को फिर प्रचार के लिए लौटेंगे, लेकिन इन दो दिनों में वे कहां रैली करेंगे, अभी तय नहीं है। मोदी की इन दो दिनों की रैलियों का शेड्यूल पार्टी डिमांड आैर जरूरत के मुताबिक घोषित होगा।
जीएसटी का बचाव करते रहे नड्डा
- नड्डा ने कहा कि जीएसटी बीजेपी ने नहीं, बल्कि काउंसिंल ने लागू किया है। काउंसिल में जितनी ताकत हिमाचल के सीएम की थी, उतनी ही केंद्रीय वित्त मंत्री की थी। इसलिए यह कहना गलत होगा कि बीजेपी ने इसे लागू किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को इकट्ठा करके मनाने का काम बीजेपी ने जरूर किया है। देश में बदलाव लाने का दम बीजेपी में ही है।
शेड्यूल, जरूरत और डिमांड के मुताबिक
- बीजेपी ने इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए अलग से कमेटी बनाई है। यह कमेटी उम्मीदवारों की जरूरत से लेकर दूसरी दिक्कतों पर काम कर रही है। बड़े नेताआें की रैलियां कहां और कब करवानी है। इसकी जरूरत है या नहीं। इन सभी को पार्टी के उम्मीदवारों की डिमांड पर तय किया जाएगा।
शाह हिमाचल में ही रुकेंगे पांच दिन
- अमित शाह मोदी के आने से पहले ही 30 अक्टूबर से प्रदेश में रैलियों में प्रत्याशियों के लिए समर्थन और विरोधियों पर हमला शुरू करेंगे।
- शाह 30 अक्टूबर को चंबा के डलहौजी आैर ज्वाली में रैली करेंगे। वे लगातार 5 दिन अलग-अलग जगह पर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे। राजनाथ सिंह सभी संसदीय क्षेत्रों में रैली करेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर से मोर्चे पर डटेंगे। योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को रेणुका, अर्की आैर हरोली में चुनावी जनसभा करेंगे। 30 अक्टूबर को वे नालागढ़, डाडासिबा आैर नगरोटा में चुनावी रैली करेंगे। उनके साथ बीजेपी के हिमाचल प्रभारी मंगल पांडे आैर महेंद्र धर्माणी भी होंगे।
ये भी होंगे स्टार प्रचार
- केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्मृति ईरानी, ऊमा भारती, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह, त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दो-दो दिन के दौरे करेंगे और वोट मांगेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने