मार्च 2018 से कपडे बेचेगी पतंजलि, टेक्सटाइल मिल्स के साथ बनाएगी जॉइंट वेंचर

नई दिल्ली : बाबा रामदेव अब टैक्सटाइल के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। पतंजलि से जुड़े सूत्रों ने ये बात एक टीवी न्यूज़ चैनल के से कही है। रिपोर्ट के अनुसार  पतंजलि मार्च 2018 तक अपना अपैरल्स ब्रांड लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी टेक्सटाइल मिल्स के साथ जॉइंट वेंचर कर सकती है। साथ ही, इन मिल्स के अलावा पतंजलि खुद मैन्युफैक्चरिंग भी करेगी।
शुरूआत में पतंजलि महिलाओं और बच्चों के लिए के कपड़े लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि ने कारोबार के विस्तार के लिए मार्केटिंग और डिजाइनिंग भी टीम बनाई है।
इससे पहले जब पतंजलि जींस आने की खबरें आयी थी तो रामदेव ने कहा कि  ''लोग केवल जीन्स के बारे में बात रहे हैं, लेकिन हमारी पूरी रेंज लाने की योजना है. हम कुर्ता-पजामा, साड़ी, कोट और लंगोट (अंडरवियर) भी बनाएंगे। ’

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने