डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव देंगे नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा!

बिहार सरकार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रांची से वापस लौटने के साथ ही इसका एलान किया जा सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अब नीतीश कैबिनेट में तेजस्वी यादव के इस्तीफा देने के बाद इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा. इस पद को खाली रखा जाएगा. हालांकि ऐसी जानकारी है कि बाकी के सभी राजद के मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.

हालांकि ईटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद में समझौता कराने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन यह सफल नहीं होता दिख रहा है. फिलहाल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची में चारा घोटाला मामले में पेशी के लिए वहां गए हुए हैं.

बता दें, लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई की रेड के बाद नीतीश कुमार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि मंगलवार को जदयू नेताओं की बैठक में उन्होंने अपनी बात रखी थी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने