शिवराज ने भोपाल में किया योग, कहा- पीएम मोदी ने Yoga को दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को समूचे मध्यप्रदेश में सामूहिक योगके कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राज्यस्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया.

राजधानी के लाल परेड मैदान पर सामूहिक योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा मुख्य सचिव बीपी सिंह, डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के अलावा महापौर आलोक शर्मा और स्थानीय भाजपा विधायक भी मौजूद रहें.

सामूहिक योगाभ्यास के पहले अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. मुख्यमंत्री ने कहा,

-स्वस्थ जीवन के लिए योग करने का आह्वान किया.
-जो रोगी है कई बार देश और समाज पर बोझ बन जाता है. हम देश और समाज पर बोझ नहीं बनेंगे. योग करके शरीर को स्वस्थ रखेंगे.
-रोज की आपाधापी में जिसको देखो, यही कहता है कि बड़ी टेंशन हैं. इस टेंशन से मुक्ति का रास्ता है योग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत में छात्रों और आम लोगों के साथ मिलकर सामूहिक योग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने