प्रेसिडेंट कैंडिडेट को लेकर जदयू की अहम बैठक आज, नीतीश दे सकते हैं विपक्ष को झटका

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेताओं की आज पटना में बैठक होने वाली है. इस बैठक में जदयू राष्ट्रपति चुनाव में किसे सपोर्ट करेगी इसपर फैसला लिया जाएगा.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को नीतीश सपोर्ट कर सकते हैं. हालांकि नीतीश खुलकर कोविंद के समर्थन में कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन वो एनडीए में रहते हुए भी 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी को समर्थन देकर कर चुके हैं.

बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस ने 22 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर चर्चा के लिए पूरे विपक्ष की बैठक बुलाई है.  बैठक में सीएम नीतीश कुमार, शरद यादव, के सी त्यागी और आर.सी.पी सिंह जैसे नेता मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि उम्मीदवार घोषित होने के बाद सीएम नीतीश कुमार रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें बधाई दे चुके हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने