जाट आरक्षण आंदोलन : राजस्थान में आज से चक्काजाम, अलवर-मथुरा ट्रैक रोका, सड़क भी जाम

आरक्षण की मांग पर जाटों ने शुक्रवार से राजस्थान में चक्काजाम कर दिया है. भरतपुर में जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर एक दिन पहले से ही मथुरा-अलवर रेल मार्ग पर जाम लगा दिया है.

भरतपुर-कुम्हेर मार्ग की कंजोल लाइन पर भी जाटों ने ट्रक लगाकर जाम लगा रखा है. बहज रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह की अगुवाई में जाट एकजुट हो गए हैं.

जाटों ने मांग रखी है कि सरकार जाट आरक्षण को लेकर लिखित में जवाब दे. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लिखित में आरक्षण को लेकर सरकार के जवाब से पहले कोई वार्ता नहीं की जाएगी. उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार पर धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से मंत्री कोरा आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे.

रिपोर्ट कैबिनेट में रखने की तिथि घोषित हो
बता दें कि राज्य ओबीसी आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है. लेकिन अब जाट रिपोर्ट को कैबिनेट में रखने की तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं. आयोग की आरक्षण को लेकर इस 250 पेज की रिपोर्ट के बाद जाट जल्द से जल्द सरकार का फैसला चाहते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने