किसान आंदोलन: दशहरा मैदान को ऑफिस बनाएंगे शिवराज, वहीं से चलाएंगे सरकार

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के 9वें दिन शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए वह शनिवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे. भोपाल के दशहरा मैदान में सुबह 11 बजे से वह जनता से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह दफ्तर में न बैठकर दशहरा मैदान से ही सरकार चलाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, जब भी किसानों पर संकट आया तो घर में नहीं बैठे. उनके बीच गया और उनकी समस्याएं सुलझाईं. इस बार हमारी नीतियों के कारण बंपर उत्पादन हुआ है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री आप उपवास नहीं कार्रवाई करिए. मंदसौर के पीड़ित परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं. बहुत हुई नौटंकी अब राजधर्म अपनाइए. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री दोषियों पर कार्रवाई करने, मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने और जलते प्रदेश को शांत करने के बजाय उपवास-अनशन पर बैठने जा रहे हैं.
सीएम ने कहा, एक कृषि उत्पाद और विपणन आयोग का गठन करेंगे जो कि लागत से जुड़े मामलों पर काम करेगा. समस्याएं जितनी भी है, उनके समाधान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

कांग्रेस करेगी सीएम हाउस का घेराववहीं, कांग्रेस शनिवार को सीएम हाउस का घेराव करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे पीसीसी से सीएम हाउस तक करेंगे मार्च. यह घेराव किसानों के मुद्दे पर सरकार की नीतियो और किसानों और दर्ज मुकदमों के खिलाफ है.

आज के कार्यक्रम

भोपाल 11 बजे

> भेल दशहरा मैदान पहुंचेंगे सीएम शिवराज

> किसानों से चर्चा करेंगे सीएम शिवराज सिंह

> 1 बजे स्कूल चलें हम और मिल बांचे अभियान की समीक्षा

> 3 बजे खरीफ की फसल की तैयारी की समीक्षा करेंगे

> 3.30 बजे हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा

> शाम 4 बजे फिर किसानों से चर्चा करेंगे सीएम

इंटेलिजेंस एजेंसी अलर्ट

> MP इंटेलिजेंस ने प्रदेश पुलिस को किया अलर्ट.
> किसान आंदोलन को लेकर पुलिस की छुट्टी स्थगित.
> पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को सतर्क रहने के दिए निर्देश.
> आईजी एसपी और वरिष्ठ अधिकारी मैदान में रहेंगे तैनात.
> दंगा रोधी उपकरणों के साथ लैस रहेगा.
> पुलिस फोर्स  को प्रदेशभर में आंदोलनकारी के उत्पात मचाने का मिला इनपुट.
> चक्काजाम आगज़नी रेल रोको जैसे आंदोलन का इनपुट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने