22 शवों में से मृत महिला हुई 'गायब', हर किसी के हाथ-पांव फूले!

उत्तरकाशी में सड़क हादसे में मारे गए मध्यप्रदेश के 22 लोगों में से एक महिला का शव रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. प्रशासन ने परिजनों को जो शव सौंपा था, वह किसी अन्य महिला का निकला. अब प्रशासन नए सिरे से महिला के शव की पड़ताल में जुटा है.

उत्तरकाशी हादसे में इंदौर से सटे बेटमा में रहने वाली संतोषी बाई सहित 22 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को विशेष विमान से सभी के शव इंदौर लाने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए. संतोषी बाई के परिजनों को सौंपे गए ताबूत पर नाम तो सही लिखा था, लेकिन अंदर शव किसी और महिला का था.

परिजनों ने शव की गलत शिनाख्त करने पर हंगामा शुरू कर दिया. तभी दूसरे गांव से आए लोगों ने शव की पहचान सायरा बाई के रूप में की. मौके पर मौजूद प्रशासन के अफसरों ने दोबारा पंचनामा बनाकर सायरा बाई के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया, जबकि संतोषी बाई के शव की तलाश की जा रही है.

इसके पूर्व उत्तरकाशी में एक बस दुर्घटना में मारे गए 22 तीर्थयात्रियों के शव एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे. इस विमान में एक मेडिकल टीम की देखरेख में छह घायल यात्री भी सवार थे.
इंदौर का यह समूह वार्षिक चारधाम यात्रा पर गया था. इस दौरान यात्रियों की बस गंगोत्री के पास नालूपानी में एक गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए, जिसमें चालक व कंडक्टर भी शामिल हैं, जो उत्तराखंड से थे. मृतकों में 15 इंदौर के रहने वाले और सात धार जिले के रहने वाले थे.

इस माह की 12 तारीख को चारधाम यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के ये श्रद्वालु यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन कर चुके थे जबकि केदारनाथ जाने के लिए हरिद्वार आते समय उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

मध्यप्रदेश सरकार ने शवों को वापस लाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. शवों को पहले ट्रेन से लाने की तैयारी थी, लेकिन देहरादून पहुंचने में देरी की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका. इसके बाद बसों से शव को लाने का फैसला लिया, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी नाराज हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने