सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाये होली का त्यौहार

शांति  समिति की बैठक संपन्न
तेंदूखेड़ा।  गत दिवस तहसील मुख्यालय तेंदूखेंड़ा पुलिस थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रदीप जैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न बिदुओं पर काफी विस्तार से चर्चा करते हुये होली का त्यौहार सौहार्द्र पूर्ण  वातावरण में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। वहीं मुख्य चौराहों पर सुरक्षा के प्रबंध के साथ-साथ ज्वलनषील केमिकलों का उपयोग न करने कीचड़ तथा डामर जैसी वस्तुओं का उपयोग वर्जित के साथ सूखी होली देखने हेतु अपने अपने क्षेत्रों में जनजागृति फेलाये जाने पर जोर दिया गया। जंगलों को कटने से रोकने की दिषा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुये कहा गया कि केवल कंडो एवं हल्की झाड़ियों का ही उपयोग करने हेतु छोटे छोटे  बच्चों को प्रेरित करे। रंगों का त्यौहार समाज को आपस में मिलजुलकर रहने तथा क्षेत्र में खुषहाली अमन चैन शांति के प्रति इंगित करता है।
इस त्यौहार से हमें षिक्षा मिलती है कि दृढ इच्छा शक्ति और विष्वास के भरोसे ही  हम सबकुछ पा सकते है। इसलिये हमें अपनी संकल्प शक्ति के साथ एक सकारात्मक रचनात्मक विचारधारा को लेकर आगे बढ़ना चाहिये। इस बैठक में नगर के वरिष्ठ महेंद्र तिजोड़ी वाले राधावल्लभ पांडे राजीव अग्रवाल, डालचंद्र पटैल, जे.एल. सेन, चंद्रप्रकाष श्रीवास्तव बाबूलाल ठाकुर, के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्राम रक्ष समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पूर्व शांति समिति बैठक को लेकर नगर निरीक्षक एन.एल. धुर्वे के द्वारा रूप रेख पर विस्तृत प्रकाष डाला गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने