एग्जिट पोल के दावे होंगे गलत साबित, सपा और कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार: लालू यादव

यूपी के चुनाव परिणाम शनिवार को आने वाले है और एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनने वाली है। लेकिन चुनाव परिणाम बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव को ज्यादा टेंशन देते दिखाई दे रहे है।
शुक्रवार को रामगोपाल यादव, राहुल गांधी और उसके बाद लालू यादव एग्जिट पोल के दावों को झूठा साबित करने में लगे हुए है।  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है।
दोनों ने कहा कि हर बार एक्जिट पोल फेल हुआ है, इस बार भी फेल होगा यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी।
यूपी चुनाव का बिहार पर असर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पर नहीं बल्कि दिल्ली पर असर पड़ेगा और पीएम मोदी को जाना पड़ेगा।
उधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को बिहार से जोड़ते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भी चैनल बीजेपी को जीता रहे थे लेकिन बाद में सबने माफी मांगी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने