किस करने के हैं तमाम फायदे, आप भी जानिए

क्या आप जानते हैं कि किस न सिर्फ आपसी प्रेम को दर्शाती है, बल्कि यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आपको जानकर थोड़ा अटपटा लगे लेकिन ये सच है कि किस आपके सेहत को काफी फायदा पहुंचाती है। अगर आपको नहीं लगता कि किस करने से ऐसा होता है तो आगे की ख़बर पढ़िए कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा।   
दांत रहते हैं दुरुस्त
बता दें कि हालिया शोध में यह खुलासा हुआ है कि किस करने से आपके दांत दुरुस्त रहते हैं। इसके अलावा आप तनाव से मुक्त रहते हैं। साथ ही किस करने के फयदे ये भी हैं कि आपका रक्तचाप कम और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो जाती है।
तनाव से मिलती है मुक्ति
शोधकर्ताओं का मानना है कि किस करने के दौरान लार(एंजायम) का प्रवाह बढ़ता और हार्मोन का उत्सर्जन होता है। ऐसा होने से आपके दांत और मसूड़े तन्दुरुस्त होते हैं। साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है और सेहत में सुधार होता है।
ताउम्र दिखेंगे युवा
किस करने को लेकर अमेरिकी शोधकर्ता तो यहाँ तक मानते हैं कि किस मोटापे की समस्या से भी निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। सबसे बड़ी बात रिसर्च में यह भी सामने आई है कि किस करने वाले लोग लंबे समय तक युवा नजर आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने