कैमोरी गांव में राशन घोटाले से उभरा जनाक्रोश .... ग्रामीणों ने कटंगी मार्ग पर किया चक्का जाम



जबलपुर।पाटन क्षेत्र के कैमोरी गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने राशन न मिलने से तंग आकर कटंगी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के राशन दुकान संचालक द्वारा केवल तीन माह की पर्ची काटी जाती है, जबकि राशन मात्र एक माह का दिया जा रहा है। आठ माह से लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद प्रशासन की चुप्पी ने लोगों के गुस्से को और बढ़ा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीण परिवारों को हर महीने खाद्यान्न की कमी से जूझना पड़ रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। अधिकारियों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और यातायात बहाल हुआ।

ग्रामीणों की मांग:

  • राशन वितरण की निष्पक्ष जांच हो

  • दोषी दुकानदार पर कार्रवाई की जाए

  • सभी पात्र परिवारों को बकाया राशन तत्काल दिया जाए


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने