भोपाल में दशहरे से पहले ही राख हुआ रावण ..... नशे में धुत कपल ने लगाई आग, परंपरा पर फिरा पानी

 


भोपाल ।राजधानी की परंपरा और उमंग पर आज सुबह एक अजीबोगरीब हादसे ने पानी फेर दिया। दशहरे के मुख्य आयोजन से ठीक पहले बाग मुगालिया क्षेत्र में खड़े रावण के विशाल पुतले को अज्ञात युवक-युवती ने आग के हवाले कर दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह लगभग 6 बजे एक कार से आए यह युवक-युवती नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही उन्होंने रावण के पुतले में आग लगाई, कुछ ही सेकंड में वह धधक उठा। आसपास खड़े लोगों के संभलने से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए।

आयोजन समिति के लिए यह घटना किसी झटके से कम नहीं है। महीनों की तैयारी और सालों पुरानी परंपरा अचानक राख में तब्दील हो गई। आयोजकों ने इसे "आस्था और अनुशासन से खिलवाड़" बताया है।

घटना की जानकारी मिलते ही समिति ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उस अज्ञात 'कपल' की तलाश में है जिसने भोपाल की दशहरे की धूम को वक्त से पहले ही राख में बदल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने