युवक पर हैवानियत भरा हमला, गुप्तांग काटा, कांग्रेस नेता ने की गिरफ्तारी की मांग



गाडरवारा। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मेडिकल शॉप से काम खत्म कर लौट रहे युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसका गुप्तांग काट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया।

पीड़ित की पहचान गांगई निवासी बसंत पाली (24 वर्ष) पुत्र जमुना प्रसाद पाली के रूप में हुई है, जो गाडरवारा में एक निजी क्लीनिक की मेडिकल शॉप पर कार्यरत है।

कैसे हुई वारदात?



पीड़ित के अनुसार रात लगभग 10 से 10:30 बजे के बीच वह घर लौट रहा था। तभी सुदरास पुल के पास हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने उसे रोककर कहा कि उसका पेट्रोल खत्म हो गया है। इसी दौरान एक फोर व्हीलर आकर रुकी और उसमें से चेहरे पर गमछा बांधे कुछ युवक उतरे। उन्होंने अचानक बसंत पर हमला कर दिया और उसे झाड़ियों की ओर घसीट ले गए।

वहां आरोपियों ने उसकी जांघों पर चाकू मारे और हैवानियत की हद पार करते हुए उसका गुप्तांग काट दिया। वारदात के बाद युवक बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसने अपने भाई को फोन कर बुलाया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए।

कांग्रेस नेता ने किया हंगामा

घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटेल मंझले पीड़ित परिवार और ग्रामीणों के साथ गाडरवारा पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने