पीड़ित की पहचान गांगई निवासी बसंत पाली (24 वर्ष) पुत्र जमुना प्रसाद पाली के रूप में हुई है, जो गाडरवारा में एक निजी क्लीनिक की मेडिकल शॉप पर कार्यरत है।
कैसे हुई वारदात?
पीड़ित के अनुसार रात लगभग 10 से 10:30 बजे के बीच वह घर लौट रहा था। तभी सुदरास पुल के पास हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने उसे रोककर कहा कि उसका पेट्रोल खत्म हो गया है। इसी दौरान एक फोर व्हीलर आकर रुकी और उसमें से चेहरे पर गमछा बांधे कुछ युवक उतरे। उन्होंने अचानक बसंत पर हमला कर दिया और उसे झाड़ियों की ओर घसीट ले गए।
वहां आरोपियों ने उसकी जांघों पर चाकू मारे और हैवानियत की हद पार करते हुए उसका गुप्तांग काट दिया। वारदात के बाद युवक बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसने अपने भाई को फोन कर बुलाया। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए।