जबलपुर। महात्मा गांधी की जयंती पर मानवीय दृष्टिकोण से बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल, जबलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 6 बंदियों की सजा माफ कर उनकी रिहाई करवाई।
बुधवार को जेल परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर और उप जेलर मदन कमलेश की मौजूदगी में बंदियों को रिहा किया गया। सभी बंदी हत्या के अपराध में सजा काट रहे थे, लेकिन जेल में उनका चाल-चलन और व्यवहार संतोषजनक पाया गया, जिसके आधार पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया।
जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने रिहाई के बाद बंदियों को मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सभी कैदी जेल में अनुशासित रहे हैं और अच्छे व्यवहार के कारण इन्हें विशेष अवसर पर आजादी मिली है।