जबलपुर में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दोनों पक्ष घायल



जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में बीती शाम करीब 3:45 बजे झंडाचौक पुरानी बस्ती में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट चाकूबाजी तक पहुँच गई। घटना में दोनों पक्ष घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी में भर्ती कराया।

घायल राहुल चौधरी (27) ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और घटना के समय साहू श्रृंगार गली में खड़ा था। इसी दौरान संजू पटैल (25) ने उससे शराब के लिए 1000 रुपये मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर संजू ने जातिगत अपशब्द कहे और चाकू से हमला कर उसके चेहरे, आंख के नीचे और बाएं हाथ में चोट पहुँचा दी।

वहीं संजू पटैल ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका और राहुल का पैसों को लेकर पुराना विवाद है। इसी को लेकर गुस्से में उसने हमला कर दिया। झड़प में संजू के बाएं हाथ की भुजा, कांख के नीचे और पेट में चोटें आईं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए धारा 119(1), 296, 351(2), 109 बीएनएस तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराएं 3(1) द, 3(1) ध और 3(2)(वीए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने