खितौला बैंक डकैती: पुलिस ने फिर किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, 400 ग्राम सोना बरामद

 


जबलपुर।खितौला स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से हुई 15 किलो सोने की सनसनीखेज डकैती की गुत्थी सुलझाने में पुलिस एक-एक परत खोलती जा रही है। इस बार पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 400 ग्राम सोना बरामद किया है। इसके साथ ही डकैती से जुड़े औज़ार, मोटरसाइकिल और दस्तावेज भी जप्त किए गए हैं।

गौरतलब है कि 11 अगस्त को दिनदहाड़े हुई इस डकैती ने पूरे महकमे को हिला दिया था। इस मामले में ‘अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह दास गैंग’ का नाम सामने आया था। गिरोह के सरगना राजेश दास को पुलिस पहले ही करीब 3 किलो सोने के साथ दबोच चुकी है। राजेश और उसके सहयोगी इंद्रजीत से हुई पूछताछ ने पुलिस को कई अहम सुराग दिए, जिसके आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश जारी रही।
बिहार कनेक्शन  गिरफ्तारी की सिलसिला

क्राइम ब्रांच और खितौला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में


23-24 सितम्बर को जहांगीर आलम अंसारी (डुमरिया थाना, गया) और हरिप्रसाद सोनी (हरिओम ज्वेलर्स, शेरघाटी) को दबोचा गया।


वहीं 28 सितम्बर को गोलू पासवान (बेलखेड़ा, आमस थाना) और उसके साथी उमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया।

इनसे पूछताछ में पुलिस को न सिर्फ 400 ग्राम सोना मिला, बल्कि अपराध से जुड़ी अन्य बड़ी बरामदगियां भी हुईं। इनमें करीब 2 लाख की होंडा मोटरसाइकिल, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस, सोना गलाने का गैस कटर और जमीन खरीद के दस्तावेज शामिल हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस की चुनौती

पुलिस के मुताबिक, गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था और बिहार में इसका नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है। शुरुआती कामयाबी तब मिली जब गिरोह का मददगार इंद्रजीत पुलिस के हत्थे चढ़ा। उसी ने सरगना राजेश रवि दास के ठिकाने का राज खोला था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने