भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बदलाव किया है। राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना की नियुक्ति के साथ ही गृह विभाग ने बुधवार, 4 दिसंबर को दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
तबादला आदेश जारी करते हुए गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों की नई पदस्थापना की जानकारी दी। प्रशासनिक स्तर पर यह बदलाव कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
उपेंद्र जैन बने डीजी ईओडब्ल्यू, अजय कुमार शर्मा को नई जिम्मेदारी
भोपाल: गृह विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार जैन को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के महानिदेशक (डीजी) के पद पर नियुक्त किया है। वर्तमान में एमपी पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम के प्रबंध संचालक के रूप में कार्यरत जैन को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी क्रम में, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू के पद पर कार्यरत अजय कुमार शर्मा को एमपी पुलिस आवास और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है।