चूहे के कारण डेढ़ घंटे तक रुकी सुपरफास्ट ट्रेन, एसी कोच में धुएं से मची अफरातफरी


बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक अनोखे कारण से लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही। शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी, तो उसके एसी कोच बी7 में धुआं उठने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जांच में पाया गया कि कोच में एक चूहे ने वायर काट दिया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और चूहा जल गया।

धुएं से मचा हड़कंप
एसी कोच में धुआं उठते ही सायरन बजने लगा, जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे। घटना की सूचना पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन में तैनात एसी मैकेनिक ने तुरंत स्थिति संभाली और सुधार कार्य किया। करीब 7 बजे ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया।

यात्रियों में दहशत, पर स्थिति नियंत्रण में
ट्रेन में सवार एक यात्री विजय ने बताया कि घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, लेकिन धुआं उठने और सायरन बजने के कारण ट्रेन को रोका गया। जब कोच की जांच की गई तो वहां जले हुए चूहे के अवशेष मिले। रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित करते हुए ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अप्रत्याशित घटना की जानकारी तुरंत रेलवे कर्मचारियों को दें, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने