पान के पत्ते होते हैं बेहद फायदेमंद, इन बीमारियों को करते हैं दूर



पान को कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। पूजा से लेकर बीमारियों तक लोग पान का इस्तेमाल करते हैं। ये मुंह को ताजा रखने में मदद करता है। इसे खाने से मुंह में जमे विषैले पदार्थ बाहर निकल आते हैं। पान का पत्ता शरीर के यूरिक एरिड को भी बाहर निकालने में मदद करता है। और यूरिक एसिड को बैलेंस रखने में मदद करता है।


जानें कैसे है पान का पत्ता आपके लिए फायदेमंद

पान का पत्ता शरीर में प्यूरिन को पचाने में मदद करता है। ये ग्रैस्ट्रिक अल्सर को ठीक करने में काम में आता है।

पान में डिटॉक्सीफाइन के गुण पाए जाते हैं। इसमें शरीर में जमें विषैले पदार्थ बाहर निकल आते हैं।

पान का पत्ता सर्दी, जुकाम, शरीर में जकड़न जैसी बीमारियों से निजात दिलवाता है। पान के पत्ते के साथ ही लौंग पानी में उबालकर पीएंगे तो काफी लाभ मिलेगा।

कुछ माएं अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाती हैं क्योंकि इससे स्तनों में सूजन आ जाती है। ऐसे में पान के पत्ते को गर्म करके ब्रेस्ट पर रखकर बांध लें। इससे काफी लाभ मिलता है।

जिन लोगों के सिर में दर्द होता है। उन लोगों के लिए पान का पत्ता काफी फायदेमंद साबित होता है। आप पान में तेल को मिलाकर लगा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने