भारत को वेट लिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड, जेरेमी ने दिलाया 67 किलोग्राम में पदक




बर्मिंघम: जेरेमी लालरिनुंगा ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 में पुरुषों के 67 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. 19 साल के जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा भार उठाया और अपने अगले प्रयास में 140 किग्रा का सफलतापूर्वक प्रयास करके इसे बेहतर बनाया. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 160 किग्रा के बोनकर लिफ्ट के साथ 300 किग्रा - जो एक कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही भारत को CWG 2022 में यह पांचवां पदक है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरेमी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही ! जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई, जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और यश हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने