Budget 2022 : मोदी सरकार ने घटाया Corporate Tax, क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर लगेगा कर

Union Budget 2022 Live: यह निर्मला सीतारमण का चौथा और नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां बजट है। इस बार का बजट भी कागजरहित (Paperless Budget) है। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी भी लाएगा।

Budget 2022 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश कर रही हैं। नई दिल्ली के संसद भवन में मंगलवार (एक फरवरी, 2022) को सुबह 11 बजे उन्होंने टैबलेट पर डिजिटल बजट पढ़ते हुए अपने भाषण का आगाज किया। उन्होंने कहा कि हम अभी भी कोरोना की लहर से गुजर रहे हैं। 2014 के बाद से हमारा जोर रहा है कि हम नागरिकों को खासकर गरीबों को सशक्त कर सकें।

उन्होंने कहा, “केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले तीन वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा।”
कॉरपोरेट टैक्स घटा। 18% से 15% हुआ।
इस पर लगने वाला सरचार्ज भी कम किया गया। पहले 12% था, अब 7%।
कॉरपोरेट टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए हुई।
पहले एक करोड़ की कमाई पर
ITR में गड़बड़ सुधारने को दो साल का वक्त मिलेगा।
पेंशन में भी टैक्स पर छूट
क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी कर
Budget 2022 India से पहले राष्ट्रपति से मिली थीं FM

इससे पहले, नरेंद्र मोदी कैबिनेट से केंद्रीय बजट को सुबह औपचारिक मंजूरी मिली थी। वित्त मंत्री इससे पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचीं। यह शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ.भगवत कृष्णराव कराड, पंकज चौधरी और मंत्रालय के अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे।

Budget 2022 India की एक नजर में जानिए बड़ी बातें:
60 लाख नई नौकरियां मिलेंगी

30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता

एलआईसी का आईपीओ जल्द

3 वर्ष में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी

ऑर्गैनिक खेती करने वालों को प्रोत्साहन

“वन क्लास, वन चैनल” के जरिए शिक्षा

इसी साल 5जी सेवा, गांव ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे

ई-चिप वाले पासपोर्ट मिलेंगे

पोस्ट ऑफिसों को कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा

आरबीआई एक डिजिटल करेंसी लाएगा
Budget 2022 India: लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट ले बजट पेश करने पहुंचीं FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के लिए मंगलवार को लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के अपने कार्यालय के बाहर परंपरागत अंदाज में 'ब्रीफकेस' के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। हालांकि, यह सामान्य ब्रीफकेस न होकर लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट है। उन्होंने पिछले साल भी डिजिटल अंदाज में अपना बजट भाषण पढ़ा था।

डिजिटल स्वरूप वाले बजट को अपने भीतर समेटे हुए इस लाल कपड़े के ऊपर सुनहरे रंग में राष्ट्रीय प्रतीक-चिह्न अशोक स्तंभ भी था। पहले वित्त मंत्री बजट को लाल रंग के ब्रीफकेस में रखकर संसद भवन ले जाते थे। लेकिन वर्ष 2019 में वित्त मंत्री बनने के बाद से सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह भारतीय परंपरा के अनुरूप बही-खाते की शक्ल में लाल कपड़े में लिपटे बजट को पेश करना शुरू कर दिया था।

कोविड महामारी के बीच 2021 में बजट पेश करने के दिन सीतारमण ने इसमें एक और बदलाव करते हुए डिजिटल बजट पेश किया था। इसके लिए लाल कपड़े में लिपटे टैबलेट के साथ वह नजर आई थीं। इस साल भी सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश करने का सिलसिला जारी रखा।
Budget 2022 India: एटीएफ के दाम 8.5% बढ़े, रिकॉर्ड स्तर पर विमान ईंधन की कीमतें

विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में 8.5 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है। इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं। जहां जेट ईंधन के दाम एक महीने में तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में रिकॉर्ड 88 दिन से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि के साथ 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया है। यह एटीएफ कीमतों का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले नवंबर, 2021 के मध्य में एटीएफ का दाम 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर पहुंचा था।
Budget 2022: सूटकेस से "बखी खाता" और फिर टैब से आया बजट

इससे पहले, नरेंद्र मोदी कैबिनेट से केंद्रीय बजट को सुबह औपचारिक मंजूरी मिली थी। वित्त मंत्री इससे पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचीं। यह शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ.भगवत कृष्णराव कराड, पंकज चौधरी और मंत्रालय के अन्य सीनियर अफसर मौजूद रहे।

वैसे, साल 2021 में भी टैबलेट के जरिए पेपरलेस बजट पेश हुआ था, जबकि इससे पहले 2020 और 2019 में वह “बही खाता” लेकर (ब्रीफकेस वाली परंपरा तब टूट गई थी) आई थीं। यह उनका चौथा और नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां बजट है।
Union Budget में 'हरित व्यय' कोष अलग रखा जाए : विशेषज्ञों की राय


आगामी केंद्रीय बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले, पर्यावरण विशेषज्ञों ने सोमवार को आह्वान किया कि “हरित व्यय” के तहत बजटीय आवंटन किया जाए ताकि यह दिखाया जा सके कि ग्लासगो में ‘सीओपी26’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारत गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के जलवायु लक्ष्यों के लिए सिर्फ इसी दशक में ऊर्जा भंडारण में करीब 3.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी।
Budget 2022 India से पहले सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 159 अंक मजबूत

संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया, वहीं निफ्टी में 159 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 603.39 अंक या 1.04 प्रतिशत बढ़कर 58,617.56 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 159.25 अंक या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 17,499.10 पर आ गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.45 प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, सन फार्मा, इंफोसिस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी और पॉवरग्रिड लाल निशान में थे।
"समावेशी बजट पेश करेंगी FM, सभी को होगा फायदा"

बजट से पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से समावेशी बजट पेश करेंगी। इसका फायदा सभी को होगा…आज के बजट से सभी क्षेत्रों (किसानों सहित) को उम्मीदें रखनी चाहिए। इस बीच, सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री भगवत कराड ने अपने घर पर पूजा-पाठ किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने