World Cup: कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना, लाइव मैच के दौरान आया भूकंप.....

U-19 World Cup: भूकंप का वीडियो भी सामने आया है। क्रिकेट फैन्स इस वीडियो को देखकर स्तब्ध रह गए। वहीं, कमेंटेटर्स भी कमेंट्री के दौरान भूकंप का जिक्र करते दिखे और डरे हुए नजर आए।

वेस्टइंडीज में चल रहा अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। सुपर लीग सेमीफाइनल के लिए चार टीमें घोषित हो चुकी हैं। एक फरवरी को पहले मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान और दूसरे मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। हालांकि, कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं, जिसे देखकर फैन्स और कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।

प्लेट सेमीफाइनल के दौरान की घटना
29 जनवरी यानी शनिवार को प्लेट सेमीफाइनल-2 में जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम आमने-सामने थी। इसी दौरान मैदान पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। तब जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। यह झटका इतना जबरदस्त था कि पवेलियन स्टैंड में लगे कैमरे और स्टेडियम भी हिलने लगा। भूकंप के झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किए गए।

मैच पर नहीं पड़ा कोई भी असर
हालांकि, इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और खेल जारी रहा। भूकंप के बीच ही गेंदबाजी भी जारी रही। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिस कैमरे में लाइव मैच कवर किया जा रहा है, वह भी जोर से हिलने लगता है। क्रिकेट फैन्स इस वीडियो को देखकर स्तब्ध रह गए। वहीं, कमेंटेटर्स भी कमेंट्री के दौरान भूकंप का जिक्र करते दिखे और डरे हुए नजर आए।

कैमरे पर रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
जिस वक्त की यह घटना है, उस वक्त आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को छठे ओवर की पांचवीं गेंद कर रहे थे। इस दौरान के दृश्य में इसका प्रभाव साफ दिखा। खेल नहीं रोका गया। बेनेट ने मिड ऑफ पर रक्षात्मक शॉट खेला जबकि अगली गेंद पर चौका लगाया।

आयरलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच
आयरलैंड की टीम यह मैच जीतने में सफल रही थी। उन्होंने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 166 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 32 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने